👉 Gondia City 👈
🕵 गोदिया शहर 🕵गोदिया शहर महाराष्ट्र राज्य मे आता हैं। गोदिया शहर जिले का मुख्य शहर है
यह शहर नागपुर विभाग मे आता हैं।
श्रेत्रफल ;; ૪८૪३km2
मुख्य भाषा ;; मराठी
सांसद ;; सुनील बाबुराव मेढे
महापाेर (mayor) ;;
विधायक (mla);; Agrwal gopaldas
shankarlal
जिलाधिकारी ;; Kadambari balkawade
तालुके ;; ८
पिनकोड ;; ૪૪१६०१
दुरभाष ;; +९१-७१८२
गाडिया का ;; महा ३५
जनसांख्यिा :: १३,२२,३३१ (२०११
से)
नगर पचायत ;; ५
वेबसाइड ;; gondia.nic.in
गोदिया जिले कि stapna (Established) १ मे १९९० को हुई .
• गोँदिया यह एक जिला है ।
ओर इस शहर मे किसान का मुख्य business घान है ।
इस शहर मे 200 राईस मिल है । इसलिऐ इस जिले को राईस जिला बोला जाता है ।इस जिले मे नगर परिषद है । इस जिले मे बहुत से tourist place है ।
राष्ट्रीय उदयान है । यह नवेगाँव बाँघ मे है ।प्रतापगड यहा एक शिव जी कि विशाल मुती।
यह प्रतापगड एक गाँव है । यह गाँव Arjuni तालुके पास मे आता है । और सौद्ड यहा एक Durga devi का मँदिर है । गोँदिया शहर का Railway station विदभ का दुसरा सबसे बँडा रेल वे station है । गोँदिया शहर से train हर state मे मुख्य राजघानी मे जाती है । गोदिया जिला जिले का मुख्य प्रशासकिय है .
गोंदिया जिले को भंडारा जिला से अलग कर बनाया गया था। यह जिला महाराष्ट्र राज्य के उत्तर पुर्वी भाग में स्थित है। यह विदर्भ के एक प्रमुख जिलो में से एक है। इस जिले की पुर्वी सीमा पर छत्तीसगढ़ राज्य का राजनांदगांव जिला तथा उत्तरी सीमा पर मध्यप्रदेश राज्य का बालाघाट जिला है। इस जिले से लगे हुये महाराष्ट्र के अन्य जिले है, भंडारा, चन्द्रपुर और गड़चिरोली।
इसकी भूमी का अधिकतर भाग वनो से आच्छादित है। धान इस जिले की मुख्य फसल है। अन्य फसलो में ज्वार, गेहुं, तुवर है। लोगो का मुख्य व्यवसाय कृषी है। इस जिले में उद्योगो की उपस्थिती नगण्य है जिससे यह जिला आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ है।
धान इस जिले की मुख्य फसल होने से इस जिले में अनेको चावल की मीले है। गोंदिया को राइस सीटी (RICE CITY) भी कहा जाता है। गोंदिया जिला को चार उपविभागो में बांटा गया है, जो कि गोंदिया,अर्जुनी मोरगाव, तिरोडा और देवरी है। हर उपविभाग में दो तालुका, ५५६ ग्राम पंचायत और ९५४ गांव है। इस जिले में पाच विधानसभा क्षेत्र है जो कि गोंदिया, तिरोडा, अर्जुनी मोरगाव, आमगांव, देवरी है। इसमे से लाखांदूर और साकोली भंडारा और गोंदिया के क्षेत्रों को मीला कर बने हुये विधानसभा क्षेत्र है। गोंदिया जिले में आठ नगरपालिका है। गोंदिया में राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. ५३, ३५३ए, ५४३, ७५३, प्रमुख राजमार्ग ११, २४९, २७५, ३५४ राजमार्ग है। वैनगंगा, बाघ, चुलबण्द, गाढवी और बावनथड़ी। इसमे वैनगंगा मुख्य नदी है और अन्य उसकी सहायक नदी है। गोदिया मे गोदिया -भडारा लोकसभा श्रेत्र हे.
अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कोई शिकायत है तो comment करे
EmoticonEmoticon